देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 13 आईएएस समेत 16 अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है। सोमवार देर रात उप सचिव अनिल जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, जबकि आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बनाया गया है। वहीं, आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस ले लिया गया है।
आईएएस आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का कार्यभार सौंपा गया है। यह पदभार पहले आईएएस मनुज गोयल के पास था, जिन्हें अब अपर सचिव सैनिक कल्याण एवं उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
आईएएस अभिषेक रुहेला को कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग सौंपा गया है। आईएएस नितिका खंडेलवाल को सूचना प्रौद्योगिकी, आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप और आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास बनाया गया है।
आईएएस वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। आईएएस नंदन कुमार को हरिद्वार नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। पीसीएस निधि यादव को कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग का कार्यभार सौंपा गया है।
