दीपा जोशी
पहाड़पानी (नैनीताल)। क्षेत्र के दीनी तल्ली नर्मदेश्वर शिव मंदिर में शुक्रवार से शिव पूजन , रात्रि जागरण, भजन कीर्तन आदि धूमधाम से आयोजन किया गया। मुख्य आयोजककर्ता छत्रपाल सिंह बर्गली द्वारा गाँव के तीन बटुकों का विधि विधान जनेऊ संस्कार आचार्य नीरज महादेव के नेतृत्व में संपन्न करवाया । इसके अलावा सैकड़ों महिलाओं को श्रृंगार का सामान भी वितरित किया गया। बर्गली ने बताया कि कार्यक्रम शनिवार रात भी जारी रहेगा। दूसरे दिवस के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारा जल चढ़ाया गया। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।इसके पश्चात विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि पिछले कई वर्षों महाशिवरात्रि पर्व पर इस मंदिर में दो दर्जन से अधिक बटुकों का जनेऊ संस्कार हो चुका है ।
इस दौरान भागीरथी देवी , छत्रपाल सिंह बर्गली, संजय सिंह बर्गली ,भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा जिला महामंत्री रंजन सिंह बर्गली, कनिष्क ढिगरा , आनद भट्ट , भास्कर तिवारी , भास्कर दुमका, पारस खोलिया , नवीन मेलकानी , निखिल मेलकानी, दिनेश मेलकानी आदि मौजूद रहे। उधर पहाड़पानी के पवनेश्वर महादेव मंदिर में भी दिनभर जल चढ़ाने वालों लोगों की भीड़भाड़ दिखी और भजन कीर्तन हुए तो वही गोमती तट महादेव मंदिर में भी सुबह से दोपहर तक लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुँचे।