उधमसिंह नगर
काशीपुर: ईयरफोन ने ली जान! ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को 60 फुट घसीटा, ढाबा संचालक की मौत
काशीपुर में ईयरफोन लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे चालक ने स्कूटी सवार ढाबा संचालक राकेश कुमार को टक्कर मारकर 60 फुट तक घसीटा। मौके पर उनकी मौत हो गई। लापरवाही पर गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा।
काशीपुर। सड़क पर लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार का सहारा छीन लिया। रामनगर रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे एक चालक ने स्कूटी सवार युवक राकेश कुमार (30) को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, हादसे से बेखबर चालक उन्हें करीब 50-60 फुट तक सड़क पर घसीटता चला गया। गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार ने बाद में दम तोड़ दिया।
लापरवाही ने ली ढाबा संचालक की जान
प्रतापपुर गांव निवासी राकेश कुमार पिछले छह वर्षों से रामनगर रोड पर केला मोड़ के पास ढाबा चलाते थे। सोमवार सुबह वह ढाबा खोलकर किसी काम से स्कूटी से घर लौट रहे थे। प्रतापपुर मोड़ पर बंसल सीड के पास विपरीत दिशा से आ रही रेत लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली में फंसने के कारण राकेश सड़क पर घिसटते चले गए।
ईयरफोन बना मौत का कारण
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर चालक ने दोनों कानों में ईयरफोन लगा रखे थे, जिसके कारण वह न तो टक्कर की आवाज सुन पाया और न ही सड़क पर मची चीख-पुकार। हादसे का एहसास न होने के कारण ही वह राकेश को इतनी दूर तक घसीटता रहा। स्थानीय लोगों की चीख-पुकार मचने पर चालक ने वाहन रोका। भीड़ देखकर वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को तत्काल गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन रामनगर के पास छोई क्षेत्र में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया है। यह हादसा दर्शाता है कि लापरवाही से ड्राइविंग और यातायात नियमों का उल्लंघन कितना घातक हो सकता है।
