उधमसिंह नगर
काशीपुर सनसनी: मामूली कहासुनी में डंपर मालिक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी फरार
काशीपुर के जंगा रोड पर दो युवकों ने डंपर मालिक अनुज यादव की बेरहमी से हत्या कर दी। मामूली कहासुनी के बाद घर के आंगन में हमला हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मानपुर रोड स्थित जंगा रोड इलाके में मामूली कहासुनी के चलते दो युवकों ने एक डंपर मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी। 35 वर्षीय अनुज यादव पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने घर के आंगन में परिजनों के साथ बैठे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से तुरंत फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और काशीपुर पुलिस एक्शन में आ गई है।
शनिवार दोपहर अनुज यादव (पुत्र नन्हें यादव) अपने आंगन में मां सुखलेश देवी, मामा जगवीर यादव और रिश्तेदार लल्ला यादव के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहाँ पहुँचे। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद युवकों ने फंटियों (लकड़ी के डंडों) से अनुज पर हमला बोल दिया। गंभीर चोट लगने के कारण अनुज जमीन पर गिर पड़े। हमलावर उन्हें लहूलुहान छोड़कर मौके से भाग निकले।
शाम को अचानक अनुज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले गए। दुर्भाग्यवश, चिकित्सकों ने वहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अनुज यादव स्वयं का डंपर चलाते थे और परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनकी पत्नी हेमा तथा नाबालिग बेटे लक्ष्य और आदी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की मां सुखलेश देवी ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, इसलिए बिसरा (Viscera) सुरक्षित रखा गया है। सीओ दीपक कुमार ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कानून जल्द ही अपराधियों तक पहुँचे।
