हरिद्वार में 4 से 15 जुलाई तक चलेगी कांवड़ यात्रा, तैयारी पूरी
देहरादून। हरिद्वार में चार से 15 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा चलेगी। इस बार बिना आईडी के कांवड़ यात्रियों को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 12 फीट से ज्यादा ऊंची कांवड़ नहीं लाने दी जाएगी। डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन आवाज को नियंत्रित रखा जाएगा।
शुक्रवार को देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और पंजाब सहित अन्य एजेंसियों की समन्वय बैठक में ये निर्णय लिया गया। डीजीपी ने बताया कि इस बार साढ़े तीन से चार करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान है। ऐसे में कानून व्यवस्था, यातायात सहित तमाम तरह की दिक्कतों को देखते कांवड़ क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने इसकी व्यवस्था में लगे नोडल अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, अंतरराज्यीय बैरियरों पर संयुक्त पुलिस चेकिंग, सोशल मीडिया पर भेजे जाने वाले संदेशों की निगरानी रखने आदि के संबंध में सहयोग की अपील की। बैठक में एडीजी अभिनव कुमार, डॉ. वी मुरुगेशन, एडीजी हरियाणा ममता सिंह, नार्थ दिल्ली के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक किशोर, ईस्ट दिल्ली की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा, एडीजी मेरठ जोन यूपी राजीव सभरवाल आदि मौजूद रहे।
बिना आईडी के कांवड़ यात्रियों को उत्तराखंड की सीमा में नहीं मिलेगा प्रवेश
By
Posted on