अल्मोड़ा। मूल निवास और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर चौखुटिया में शनिवार को सड़क पर जनसैलाब उमड़ आया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सरकार को रैली के माध्यम से चेताने की कोशिश की। लोगों ने उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर जल्द सशक्त भू कानून लागू करने की मांग उठाई। रैली में विभिन्न संगठनों समेत स्थानीय लोग शामिल हुए।
शनिवार को रैली के बाद स्थानीय आरती घाट पर हुई जनसभा में वक्ताओं ने प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू करने की वकालत की। वक्ताओं ने कहा कि सशक्त भू-कानून लागू नहीं होने और मूल निवास की जड़ में यहां की जमीनों की खरीद-फरोख्त के साथ युवाओं को बेरोजगार बनाने की साजिश है। कहा, संविधान में 1950 के आधार पर हर राज्य का मूल निवास मौलिक अधिकार है, लेकिन उत्तराखंड में संविधान की परवाह भी सरकारों को नहीं रही है। राज्य बनने के बाद से यहां की सरकारों द्वारा सशक्त भू-कानून लागू नहीं करने के पीछे उनकी मंशा पर प्रश्नचिह्न लगते हैं। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की बेशकीमती जमीन बाहरी लोगों द्वारा खरीदी जा रही है। उत्तराखंड का मूल निवासी अपने ही राज्य में धीरे-धीरे अल्पसंख्यक होता जा रहा है। पलायन भी लगातार बढ़ रहा है। वक्ताओं ने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून, भारत के संविधान के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने की मांग उठाई।
इस मौके पर संयोजक भुवन कठायत, राकेश बिष्ट, सुनील टम्टा, गजेंद्र नेगी, हिमांशु बिष्ट, भोपाल बोरा, राजेंद्र नेगी, भोपाल सिंह रावत, आनंद सिंह, आनंद नाथ, प्रकाश उपाध्याय, राम बहादुर, पूर्व छात्र अध्यक्ष विनोद कुमार, विपिन शर्मा, बालम नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार, राजेंद्र काण्डपाल, दिगंबर नेगी, राजेंद्र रहे।
मूल निवास और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर चौखुटिया में सड़क पर उतर जनसैलाब
By
Posted on