उधमसिंह नगर
प्रेम विवाह के बाद कोतवाली पहुंचे प्रेमी जोड़े, परिजनों ने किया हंगामा
बाजपुर। एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। बरेली की युवती और बाजपुर के युवक ने प्रेम विवाह कर लिया। बुधवार को दोनों कोतवाली पहुंचे, जहां उनके परिवार वाले भी आ धमके। युवती के परिजनों ने कोतवाली में हंगामा किया, जिसके बाद कोतवाल ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।
युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं। इसलिए दोनों को साथ भेज दिया गया है। युवक ने शपथ पत्र देकर युवती को अपने साथ ले गया।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक साथ काम करते थे, जहां उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
इस घटना से एक बार फिर प्रेम विवाह को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ लोग इसे गलत। हालांकि, कानून के मुताबिक बालिग होने के बाद किसी को भी अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार है।
