हल्द्वानी
जनसेवा और विकास का प्रतीक: विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने किया 50.45 लाख की इंटरलॉकिंग टाइल मार्ग का शिलान्यास
हल्द्वानी। जनसेवा और क्षेत्र के समग्र विकास को समर्पित लालकुआँ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने आज वार्ड 60 गौजाजाली बिचली में राज्य योजना के अंतर्गत 50.45 लाख की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल मार्ग का विधिवत शिलान्यास किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल देखा गया और क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ. बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए उनके जनसेवा भाव और विकासशील दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा कर विधायक ने आमजन की सुविधा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।
विधायक डॉ. बिष्ट ने कहा कि उनका संकल्प है कि क्षेत्र का हर कोना विकास से जुड़े, और प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों। यही एक सच्चे जननेता की पहचान है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह शिलान्यास न केवल एक मार्ग का आरंभ है, बल्कि क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।
