आयोजक जिपंस लाखन नेगी ने प्रशस्ति पत्र के साथ दिया नकद पुरस्कार
सैकड़ो युवाओ ने लगाई तिरंगे की शान में दौड़
धानाचूली (नैनीताल )। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर तिरंगा यात्रा ,मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ विकास खण्ड के मोहन सिंह व यशोदा ने सभी को मात देते बाजी अपने नाम कर ली। वही आयोजक जिला पंचायत सदस्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी ने विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ नगद धनराशि से समानित किया।
बुधवार को धारी विकास खंड के लेटीबुंगा से धानाचूली बैंड तक दोनों तरफ करीब 12 किमी की दौड़ आयोजित की गई। जिसमें धारी, ओखलकांडा, रामगढ़ और भीमताल के धावक युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। आयोजक जिपंस नेगी ने बताया पिछले वर्ष की भांति उन्होंने इस वर्ष भी क्षेत्र के युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए यह तिरंगे की शान में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। वह हर वर्ष मैराथन करवाते रहेंगे। पुरुष वर्ग में पहला स्थान मोहनसिंह ,दूसरा राघवेन्द्र सिंह रामगढ़, जबकि तीसरा स्थान धारी के मनोज सिंह ने प्राप्त किया। वही अन्य साथ प्रतिभागियों में दीपक कुढाई,पुष्कर, इंदर सिंह, नीरज पोखरिया ,पंकज, मयंक तिवारी और दीपांशु शामिल रहे ।उधर बालिका वर्ग में रामगढ़ की यशोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि खुशी भीमताल, कंचन लोधियाल रामगढ़ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वही अन्य सात विजेता प्रतिभागियों में नीलम लोदियल आशा बिष्ट कल्पना बिष्ट हिमानी डंगवाल रुचि रजनी लुधियाना और दीक्षा शामिल रहे ।
विजेता प्रतिभागियो को दिया नगद पुरुस्कार
प्रतिभागियों में प्रथम स्थान वाले दोनों वर्गों में 15,000 ,द्वितीय को 5,100 जबकि तृतीय विजेता को 3,100 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। वही अन्य सभी सात प्रतिभागियों को 2,100 रुपए नगद के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। दौड़ के दौरान चिराग अस्पताल और आरोही ने मेडिकल व्यवस्था में सहयोग किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी , प्रधान म्योड़ा नंदन सिंह बिष्ट, नथुवाखान शांति बिष्ट, दिनेश बिष्ट, गणेश सिंह, जीएस सीएस,गजेंद्र बिष्ट, राज आर्ट, सुनील पांडे, करन बिष्ट रॉयल मार्ट, गौरव सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग किया।
राजनीति के चलते नही मिली अनुमति:नेगी
धानाचूली(नैनीताल )जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी ने बताया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्हें मैराथन रैली करवाने की अनुमति नही मिल सकी। उन्होंने बताया पत्र में पर्यटकों के चलते अनुमति नही दी गयी। इसके बावजूद भी नेगी ने अपने वॉलिंटियरों के सहयोग से मैराथन दौड़ को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया ।लेकिन उन्होंने कहा उनके साथ राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें अनुमति नहीं दी जाती है । इसके बावजूद भी वह हार नहीं मानेंगे और लगातार युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन करते रहेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही परेशान किया जाएगा। वह पीछे नहीं हटेंगे हमेशा पहाड़ के युवाओं के साथ खड़े रहेंगे।