उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कल से होंगी शुरू
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च यानी (गुरुवार) से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा छह अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेशभर में सबसे अधिक अति संवेदनशील नौ परीक्षा केंद्र हरिद्वार जनपद में हैं, जबकि पौड़ी जनपद में पांच व पिथौरागढ़ में एक परीक्षा केंद्र ऐसा हैं। अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। साथ ही उड़नदस्ते भी निरंतर कड़ी निगरानी करते रहेंगे।
प्रदेशभर में 198 संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी हैं।ऊधमसिंहनगर जनपद में सबसे अधिक 45 संवेदनशील केंद्र हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा और नकलविहीन परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जनपद में 145 और सबसे कम 39 चम्पावत जनपद में हैं। इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 83 नये परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। जिससे इस वर्ष बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जनपद में 145 और सबसे कम 39 चम्पावत जनपद में हैं। प्रदेशभर में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार दो लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।