हल्द्वानी-
क्रांतिकारी भगत सिंह के शहादत दिवस पर उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन ( यूएसएफ ) ने नशा नही रोजगार दो रैली निकालकर उत्तराखंड नीति अभियान एजेंडा 2024 की शुरुआत करी । रामपुर रॉड स्थित नई आईटीआई में भारी संख्या में यूएसएफ से जुड़े युवाओं ने एकत्रित हो बुद्ध पार्क तक बाइक रैली निकाल समाज को नशे के खिलाफ जागरूक कर उत्तराखंड सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए । यूएसएफ के प्रदेश संयोजक सोमेश बुडाकोटी ने कहा कि राज्य निर्माण के 22 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टियों ने यही साबित किया की वह राज्य विरोधी और युवा विरोधी है। बुडाकोटी ने कहा की सरकार की नीतियां हमारे युवाओं की हत्या भी कर रही है और बेरोजगार भी कर रही है।
कुमाऊँ मंडल संयोजक देवेश सेन ने कहा की उत्तराखंड में नशा पहाड़ो के अंदर तक घुस चुका है और वह हमारे युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है। अब समय आ गया है जब युवाओं को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी पड़ेगी।
कुमाऊँ मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा है कि सरकार नशे के तस्करों के आगे बेबस है और उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का कार्य कर रही है।
गढ़वाल मंडल के संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा की उत्तराखंड की धरती नशा नही रोजगार दो जैसे ऐतिहासिक आंदोलन की भूमि रही है पर दुर्भाग्य है, ना ही नशे के तस्करों पर वर्तमान में कोई करवाई हो रही है और ना ही रोजगार को लेकर सरकार द्वारा कोई ठोस नीति बन पा रही है।
जिलाध्यक्ष नैनीताल रविन्द्र सिंह रावत ने कहा की अगर शासन प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ जल्द से जल्द कोई कार्यवाही नही हुई तो क्षेत्रहित के लिए यूएसएफ एक बडे आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा।
रैली में हर्ष तिवारी, दीपक भारती,दीपांशु पांडे, हरि सिंह राठौर,दीपक अधिकारी, रोहित अधिकारी, गौरव जोशी, तनुज कोटली,मनन मालरा आदि युवा मौजूद रहे।