नए साल के जश्न में अकेले हरिद्वार सर्किल में सवा करोड़ की शराब के जाम छलके
हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी है। नगर निगम क्षेत्र ड्राई यरिया है। लेकिन शराब पीने के शौकीन यहां भी कम नहीं हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है नए साल के जश्न में हरिद्वार सर्किल में सवा करोड़ की शराब पी गई, जबकि जिले में 3 करोड़ की शराब खप गई।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि नए साल के दौरान लगभग 30,000 बोतलें अंग्रेजी जबकि 28000 देसी की बोतलें बिक गई। जिले में 130 ठेके हैं। हरिद्वार में रुड़की और लक्सर से ज्यादा शराब पी गई। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि पथरी शराब कांड के बाद जिले में अवैध शराब का कारोबार काफी हद तक कम हो गया है। जिसके कारण इस बार जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की अधिक बिक्री हुई है।