अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ नैनी सैनी हवाई पट्टी पर पहली बार फ्लाई बिग कंपनी ने 19 सीटर यात्री विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग
हिंडन, देहरादून के लिए फिर से शुरू होगी उड़ान
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर रविवार को पहली दफा फ्लाई बिग कंपनी ने 19 सीटर यात्री विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग हुई। मार्च 2020 को नैनी सैनी एयरपोर्ट में विमान फिसलने के बाद से जिले में कॉमर्शियल विमान सेवा बंद थी।
रविवार को फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान देहरादून से दिन में करीब एक बजे सोर के आसमान में नजर आया। एयरपोर्ट के आस-पास के घरों से लोग इसे देखने बाहर निकल आए। जिला प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट मैनेजर और एसडीएम सदर आशीष कुमार मिश्रा ने एयरपोर्ट में टीम का स्वागत किया। विमान के पायलट के साथ ही कंपनी के 7 लोगों की टीम यहां पहुंची थी। एसडीएम ने इनके साथ बैठक की। टीम के सदस्य विमान की सफल लैंडिंग से उत्साहित नजर आए। सूत्रों के अनुसार उन्होंने एयरपोर्ट को उड़ान के लिए बेहतर बताया। डीएम रीना जोशी ने बताया, फ्लाई बिग कंपनी के 19 सीटर विमान ने ट्रायल लैंडिंग की है।
पिथौरागढ़ से हिंडन और देहरादून के लिए विमान सेवा को केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत शामिल किया गया है। 17 जनवरी 2019 को यहां से हेरिटेज एविएशन के 9 सीटर विमान से यहां से दून, हिंडन और पंतनगर के बीच हवाई सेवा प्रारंभ भी की गई थी। विमान के मार्च 2020 को एयरपोर्ट में फिसलने के बाद से यह सेवा बंद चल रही थी।
