हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी द्वारा पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की हेट स्पीच पर कार्रवाई, मूल निवास 1950 लागू करने और यूसीसी (UCC) के विवादित प्रावधानों में बदलाव की मांग उठाई गई। साथ ही, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा आंदोलनकारियों को “सड़कछाप” कहे जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान पर विरोध, बहिष्कार की मांग
हाल ही में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पहाड़ी समुदाय के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। यह उत्तराखंड विधानसभा नियमावली के नियम 285, 286 और 303 तथा संविधान के अनुच्छेद 194 व 208 का उल्लंघन है। इस पर पहाड़ी आर्मी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
यूसीसी और भू-कानून पर उठे सवाल
पहाड़ी आर्मी ने समान नागरिक संहिता (UCC) के कुछ प्रावधानों पर कड़ा विरोध जताया, जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप, इससे उत्पन्न सामाजिक समस्याएं, बाहरी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ और मूल निवासियों के अधिकारों का हनन शामिल हैं। संगठन ने गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने और मूल निवास 1950 लागू करने की भी मांग रखी।
मंदिरों और धार्मिक स्थलों से बहिष्कार का प्रस्ताव
रैली में संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रेमचंद्र अग्रवाल के प्रदेश के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों से बहिष्कार करने का प्रस्ताव रखा, जिसे जनता ने सर्वसम्मति से पास किया। संगठन सभी मंदिर समितियों से इस प्रस्ताव पर समर्थन मांगने के लिए पत्र भी भेजेगा।
आंदोलन होगा और तेज
चौखुटिया से आए पूर्व सैनिक भुवन कठेत ने घोषणा की कि यदि 10 मार्च तक प्रेमचंद्र अग्रवाल इस्तीफा नहीं देते तो वे गैरसैंण में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु और हेमचंद्र पाठक ने कहा कि राज्य का निर्माण शहादत से हुआ है, और यदि जरूरत पड़ी तो वे फिर बलिदान देने को तैयार हैं।
गढ़वाल मंडल में होगा दूसरा चरण
रैली बुद्ध पार्क से सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस तक गई, जहां ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के विनोद शाही ने कहा कि अब समय आ गया है कि पहाड़ के लोगों को अपमानित करने वालों का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त किया जाए। जल्द ही दूसरे चरण की यात्रा गढ़वाल मंडल में शुरू की जाएगी। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल,जिसमें भगवंत सिंह राणा,गौरव गोस्वामी, कमलेश खंडूरी,स्वराज सेवा दल के विशाल शर्मा, काग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल,किसान मोर्चा के कार्तिक उपाध्याय, युवा एकता मंच पीयूष जोशी,आप पार्टी के के डी पांडेय,दिनेश पुर से कमलेश असगोला,राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र बिष्ट,कमल जोशी,मयंक भट्ट,कैलाश डालाकोटी,दीप चन्द्र पांडेय, किरण डालाकोटी, हिमांशु,शर्मा,हरीश बृजवासी,महेश चंद्र पंत ,विनोद, नरेंद्र संभल, नेगी,चंदन सिंह,कमलेश जेठी,कपिल शाह, बंटी जोशी,दीपक गंगोला,त्रिलोचन बेलवाल,दीपक मेवाड़ी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
