देहरादून
प्यार की उड़ान: शादी के आठ महीने बाद पत्नी प्रेमी संग फरार, पति ने महिला आयोग से लगाई गुहार
देहरादून। टिहरी जिले के एक युवक की जिंदगी उस वक्त पलट गई जब उसकी नई-नवेली पत्नी शादी के महज आठ महीने बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला अब महिला आयोग में पहुंच गया है, जहां युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर मानसिक उत्पीड़न और धोखा देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित युवक दुबई में नौकरी करता है और करीब आठ माह पहले टिहरी की ही एक युवती से पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी। युवक का कहना है कि शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी और किसी तरह का कोई विरोध नहीं था। लेकिन अब युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले से ही किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और उसने शादी से पहले यह बात खुद बताई भी थी।
पत्नी के फरार होने के बाद उसके मायके में एक चिट्ठी मिली, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह पहले से ही किसी और से प्रेम करती थी और शादी से कुछ दिन पहले ही अपने घरवालों को मना भी किया था। उसने लिखा कि उसे जबरन इस रिश्ते में बांधा गया और अब वह उसी व्यक्ति के साथ रहना चाहती है जिससे वह वास्तव में प्यार करती है।
युवक का कहना है कि यह सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार के साथ धोखा है। उसने महिला आयोग से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उसे न सिर्फ मानसिक पीड़ा दी गई, बल्कि सामाजिक रूप से भी अपमानित होना पड़ा है। मामला अब जांच के दायरे में है और महिला आयोग ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
