महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए मुरादाबाद पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुरादाबाद। महाशिवरात्रि का पर्व दिनांक 18.02.2023 को मनाया जायेगा, इस पर्व अवसर पर हिन्दू समुदाय द्वारा हरिद्वार,नरौरा, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर इत्यादि विभिन्न स्थानों से पवित्र नदियों का जल कावंड आदि के माध्यम से लेकर विभिन्न मार्गों से पैदल / वाहनों द्वारा चलकर शिव मन्दिरों में लाकर जलभिषेक किया जाता है एवं बढ़-चढ़ कर शिव मन्दिरों में जाकर जलाभिषेक / पूजा अर्चना की जाती है । कांवडियों के अत्याधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुये भारी वाहन जैसे ट्रक, डीसीएम, केन्टर, मालवाहक वाहन, ट्रैक्टर, बसे (रोडवेज बस भी शामिल) / इत्यादि को शिवरात्रि पर्व के अवसर पर दिनांक 14.02.2023 को समय 08.00 बजे से दिनांक 18.02.2023 को समय 18.00 बजे तक निम्नानुसार डायवर्जन किया जाता है यदि आवश्यकता हुई तो पहले एवं बाद में भी लागू किया जा सकता है ।
ट्रैफिक डायवर्जन- जनपद के बाहर भारी वाहनों के रूट डायवर्जन की व्यवस्था:-
1- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक,ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) वाया मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्मल, गवाँ. नरौरा डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुँचेंगे ।
2- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाला समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक,ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) शाहाबाद, बिलारी,कुन्दरकी होते हुए जनपद मुरादाबाद आयेगा तथा इसी मार्ग से वापस जायेगा ।
3- मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाला समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक,ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवाँ, नरौरा, डिबाई. शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुँचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे तथा मेरठ जाने के लिए वाया हापुड़-मेरठ जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।
4- अमरोहा से रामपुर / बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक,ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) कैलशा, बागडपुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुँचेगें तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।
5-मुरादाबाद से बिजनौर / हरिद्वार जाने वाले समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक,ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) काशीपुर तिराहा वाया ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुये बिजनौर / हरिद्वार जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।
6- धामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।
7- बिजनौर रोड से बरेली / रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर,काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर / बरेली जायेंगे । कावडियों की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तथा के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाईपास से टी०एम०यू० की तरफ से हाईवे होकर रामपुर बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।
8- रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोड़वेज / प्राईवेट बसें एन0एच0 09 से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए अस्थायी बस स्टैण्ड काशीपुर तिराहा प्रेम वण्डर लैण्ड फ्लाईओवर के नीचे तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जायेगी । परन्तु कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहाबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जायेगी ।
9- मुरादाबाद से दिल्ली / मेरठ की ओर जाने वाली रोड़वेज / प्राईवेट बसें अस्थायी बसें स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ से सम्भल कट से ओल्ड टोल प्लाजा प्रथम से वाया गजरौला गढ़ होते हुए दिल्ली व मेरठ की तरफ जायेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी । परन्तु कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढने पर मुरादाबाद अस्थायी बस स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ से दिल्ली / मेरठ जाने वाली रोड़वेज / प्राईवेट बसें बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवाँ, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली / मेरठ जायेगी एवं इसी मार्ग से वापस आयेगी ।
10- मुरादाबाद से बिजनौर / हरिद्वार जाने वाली रोड़वेज / प्राईवेट बसें अस्थायी बस स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ से सम्भल कट ओल्ड टोल प्लाजा प्रथम से बागड़पुर कट, अगवानपुर बाईपास, शेरवा चौराहा, छजलैट, नूरपुर होते हुए बिजनौर / हरिद्वार को जायेंगी एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगी । परन्तु कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव होने पर रोड़वेज / प्राईवेट बसें अस्थायी बस स्टैण्ड काशीपुर तिराहा प्रेम वण्डर लैण्ड पुल के नीचे से वाया ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुये बिजनौर / हरिद्वार जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।
नोटः- महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत दिनांक 14.02.2023 को समय 08.00 बजे से दिनांक 18.02.2023 को समय 18.00 बजे तक नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी एवं मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा । इसमें आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है ।