30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाली विश्व कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
हरिद्वार। पंचपुरी की अन्तर्राष्ट्रीय महिला पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी तथा ‘स्ट्रांग वूमैन आफ उत्तराखण्ड’ के ख़िताब से नवाज़ी जा चुकीं संगीता राणा आज कजाकिस्तान के अल्माटी शहर के लिये रवाना हो गयीं। जहाँ वह आगामी 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाली विश्व कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उल्लेखनीय है कि, इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पांच सदस्यीय भारतीय टीम में हरिद्वार की संगीता एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं।
अल्माटी रवाना होने के पूर्व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, प्रशिक्षक अर्जुन गुलाटी (देहरादून), आशीष भंडारी, राहुल कुमार, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग, मिनि पुरी, पर्यावरणविद् विजयपाल बघेल, चेतना पथ के सम्पादक, कवि तथा साहित्यकार अरुण कुमार पाठक, एथलीट कविता राणा, आकाश राणा, कवियत्री एवं प्रेरक प्रवक्ता कंचन प्रभा गौतम, पूजा शर्मा तथा डिशू ने श्रीमती संगीता राणा को भारतीय टीम में चयन पर बधाई दी तथा स्वर्ण पदकों के साथ विजय की शुभकामनाएँ प्रदान की। श्री रावत ने कहा कि संगीता राणा के लगातार शानदार खेल प्रदर्शन से केवल हरिद्वार और उत्तराखण्ड का ही नहीं, बल्कि, सारे देश का नाम रोशन हुआ है। इसके पूर्व प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के श्रीमहंत तथा महामंडलेश्वर स्वामी श्री रूपेन्द्र प्रकाशजी महाराज ने भी आश्रम में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया तथा अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं।
संगीता राणा के पति श्री मुकेश राणा, सिडकुल स्थित एक निजी कम्पनी के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत हैं, जिनसे इनको अपने खेल, अभ्यास तथा खेलों में प्रतिभाग करने के लिये पूर्ण सहयोग व समर्थन प्राप्त होता है। उल्लेखनीय है, कि अपने दो पुत्रों अपूर्व और आयुष को अपना मातृत्व प्रदान कर रहीं संगीता राणा ने अभी कुछ ही समय पूर्व रूस के पीटर्सबर्ग में अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर नये विश्व कीर्तिमानों के साथ न केवल भारत के लिये तीन स्वर्ण जीते थे, बल्कि ‘स्ट्रांग वूमैन आफ दि चैम्पियनशिप’ के खिताब पर भी कब्जा किया था।