उधमसिंह नगर
रुद्रपुर में स्कूल के छात्र की गला दबाकर हत्या, सिडकुल क्षेत्र में झाड़ियों के पास मिली लाश
रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र अंकित गंगवार की लाश मंगलवार सुबह सिडकुल क्षेत्र के आनंदपुर रोड स्थित एक खाली मैदान में झाड़ियों के पास मिली। यह स्थान स्कूल से करीब तीन किलोमीटर दूर है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा गांव निवासी देवदत्त गंगवार परिवार के साथ ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर में रहते हैं और सिडकुल की देवछाया कंपनी में कार्यरत हैं। उनका बेटा अंकित ट्रांजिट कैंप के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे देवदत्त अपने बेटे को स्कूल गेट पर छोड़कर ड्यूटी पर चले गए। लेकिन अंकित कुछ देर बाद घर लौट आया और अपने फुफेरे भाई अभिषेक से एक सामाजिक कार्यक्रम में जाने की बात कहकर निकल गया।
करीब साढ़े नौ बजे अभिषेक के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि अंकित सिडकुल क्षेत्र के एक मैदान में बेसुध पड़ा है। जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि अंकित की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल सका है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
