हल्द्वानी
कुमाऊँ में अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत
हल्द्वानी। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क और रेल हादसों में मां-बेटे और दो किशोरों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
काशीपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छीन ली तीन जिंदगियां
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। ग्राम नारायणपुर निवासी 13 वर्षीय शिवा पुत्र राकेश का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए उसकी दादी 60 वर्षीय प्रीतो कौर और चाचा 36 वर्षीय बग्गा सिंह बाइक से अस्पताल जा रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे गढ़ीनेगी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
गदरपुर में डंपर से टकराई बाइक, युवक की मौत
गदरपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक और दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम दौलतगंज सुखशांति नगर निवासी 23 वर्षीय हर्षित कालरा अपनी बाइक से सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम पर जा रहे थे। हाईवे पर खड़े एक डंपर से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खटीमा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
खटीमा के पंजाबी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सोनू कश्यप की बुधवार शाम को एक रेल हादसे में मौत हो गई। वे निर्माण आश्रम कुटिया के सामने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोहाघाट में अनियंत्रित वाहन ने ली दो किशोरों की जान
लोहाघाट क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो किशोरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वाहन और आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोगों में डर का माहौल है। पुलिस लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सतर्क रहने की अपील कर रही है।
