हल्द्वानी
हल्द्वानी में आधी रात को इसलिए सड़क पर निकले एसपी सिटी

हल्द्वानी। नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की नैनीताल और आसपास इलाकों में आवक शुरू हो गई है। हल्द्वानी में सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। व्यवस्था देखने के लिए एसपी सिटी हरबंस सिंह शुक्रवार आधी रात सड़क पर निकले।
रात्रि डेढ़ बजे एसपी सिटी ने तिकोनिया तिराहे पर तैनात पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया और कहा सतर्कता से ड्यूटी की जाए। कहा कि नए साल के मद्देनजर पर्यटकों को न हो किसी तरह की कोई दिक्कत इस पर रहेगा विशेष फोकस रखा जाएगा। रात्रि में चोरी, गृह भेदन इत्यादि की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए टीम को निर्देश दिए।
