बनभूलपुरा में बुलडोजर लेकर पहुंची थी सोमवार को टीम, काफी हुआ था हंगामा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 व 12 में अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध करने वाले 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। टीम को सोमवार को अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचने पर विरोध का सामना करना पड़ा था।
सोमवार शाम कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बनभूलपुरा लाइन नम्बर 8 व 12 में अवैध अतिक्रमण कर बनाए भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। बिना नक्शा स्वीकृत कराए दो भवनों को मौके पर ही ध्वस्तीकरण के आदेश दिये। उन्होंने अवैध निर्माण करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। इसके बाद टीम ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की, लेकिन लोगों ने विरोध कर टीम को घेर दिया था। नगर निगम की तहरीर पर दो सौ लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ है
अतिक्रमण हटाने पर घेराव करने वाले 200 के खिलाफ मुकदमा
By
Posted on