Connect with us

नई दिल्ली

सरगाखेत में बिल्डर ने बंद किया लोनिवि का कलमट

Published

on

कलमट बन्द होने से बड़ा भू-स्खलन का खतरा
स्थानीय लोगो मे भारी आक्रोश, आवासीय भवनों को खतरा

मुक्तेश्वर क्षेत्र के सरगाखेत में एक भवन निर्माण बिल्डर ने लोनिवि का कलमट को आगे की तरफ से पूरा बंद कर दिया है। जिससे आसपास के घरों व होटलों में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। वही स्थानीय लोगो ने बिल्डर को तत्काल बंद किये नाले को खोलने को कहा है। वही लोनिवि विभाग ने अभी तक इस कलमट को देखने की भी जहमत नही उठाई है।

सरगाखेत स्थित ग्रीन ओक होटल के नजदीक मुक्तेश्वर – भटेलिया मोटर मार्ग पर एक बिल्डर ने अपने निजी हितो को साधने के लिए लोनिवि का कलमट पानी निकासी की तरफ से बंद कर दिया।
खास बात यह है जिस स्कवर से नीचे को सड़क का पानी निकलता है वहाँ वह भवन निर्माण की तैयारी में जुटा है। इसके अलावा ठीक उसी के ऊपर से 11 केवी की उर्जा विभाग की लाइन गयी है। इसी स्थान पर कई डम्पर मलवा डाला गया है। जिससे गांव व होटलों को जाने वाली पेयजल लाइनों को भी खतरा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएल 2025: विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रचा इतिहास, पहली बार बने आईपीएल चैंपियन

वही होटल ग्रीन ओक के मालिक प्रदीप दरमवाल ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर बिल्डर को फटकार लगाई है। साथ ही उससे नाला खोलने को कहा है। उधर स्थानीय ग्रामीणों में भी रोष है कि आजकल बारिश का सीजन चल रहा है ऐसे में सड़क के किनारे डाली गई मिट्टी से कही भूस्खलन नही हो जाय जिससे आसपास के घरों को नुकसान पहुँच सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बारातियों की बस टकराई, 5 की मौत और 15 घायल

उधर मुक्तेश्वर क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है जिसे देख प्रशासन मौन है । पर्यटन क्षेत्र में उभरता मुक्तेश्वर में आये दिन वाहनों के जाम की समस्याएंओ से लोगों दो – चार होना पड़ रहा है । यहां सड़कों होटलों की रिटर्निंग दीवारें खडी़ हो गई हैं। जिसकी निर्माण सामग्री सड़कों में पड़ी लोगो का मुहं चिडा़ रही है । लोगो ने प्रशासन से ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की माँग की है। उधर लोनिवि से इस मामले मे सम्पर्क किया तो जेई राकेश चंद्र ने मामले कि जानकारी से इंकार किया। कहा मंगलवार को वह मौके पर जाकर जांच करेंगे। जाँच सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860