जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे 160 मरीज, एक मरीज के रेपिड टेस्ट रिपोर्ट में पाए गए डेंगू के लक्षण
हरिद्वार- बदलते मौसम के चलते लगातार फिजिशियन की ओपीडी में वायरल, सर्दी और जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 160 मरीज उपचार कराने पहुंचे हैं। जबकि हरिपुर कलां निवासी एक युवक की डेंगू रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. रामप्रकाश ने बताया कि बदलते मौसम के चलते वायरल, खांसी, सर्दी जुकाम के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। शुक्रवार की ओपीडी 160 मरीजों ने अपना उपचार कराया है। इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल से पीड़ित मिले हैं। उन्होंने बताया कि वायरल से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें, मल्टी-यूज वाइप्स साथ रखें, बिना हाथ धोए अपने चेहरे, मुंह और नाक को छूने से परहेज करें। वायरल बुखार होने पर संक्रमित व्यक्ति को खांसने, उबासी लेने और छींकने से पहले अपने मुंह को रूमाल से ढक लेना चाहिए। वायरल फीवर में आमतौर पर भूख न लगने के कारण व्यक्ति पर्याप्त रूप से भोजन नहीं करता है। ऐसी स्थिति में उसे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। नियमित अंतराल पर ठंडे पानी से स्पंज करने से बुखार को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी। पर्याप्त आराम करना जरूरी है। बुखार के दौरान शरीर भीतर से थक जाता है। आराम करने से शरीर को अपनी ताकत वापस पाने में मदद मिलेगी। यदि बुखार कम नहीं होता है या 2-3 दिनों में सुधार के कोई संकेत नहीं दिखते हैं और उल्टी, पेट दर्द, सीने में दर्द या अन्य गंभीर लक्षण दिखने लगते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में हरिपुर कलां निवासी एक मरीज में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर डेंगू रेपिड टेस्ट कराया गया, जिसमें मरीज की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।