हरिद्वार। हरिहर आश्रम कनखल में रविवार से शुरू होने वाले दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में हिस्सा लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार शाम हरिद्वार पहुंचे। संघ प्रमुख रविवार को आश्रम के मृत्युंजय मंडपम में बतौर मुख्य अतिथि संतों के सानिध्य में आयोजित धर्मसभा में प्रतिभाग करेंगे।
जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के श्रीपंचदशनाम जूनाअखाड़ा की आचार्यपीठ पर पदस्थापना के दिव्य 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रीदत्त जयंती पर हरिहर आश्रम, कनखल में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव और अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
इस त्रिदिवसीय आयोजन अंतर्गत श्रीदत्त आराधना महोत्सव, संस्कृति रक्षा सम्मेलन, धर्मसभा संत समागम एवं विभिन्न सांस्कृतिक आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। सभा में वैदिक सनातन, हिंदू धर्म में समष्टि कल्याण के सूत्र विषय पर संतों की ओर से दिव्य विचार रखे जाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डा. मोहनराव भागवत का उद्बोधन सभा का केंद्र रहेगा।
प्रस्तावित उद्बोधन में सर्वप्रथम महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि व तत्पशात योगगुरु बाबा रामदेव धर्मसभा की शोभा बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज, देव संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. प्रणव पंड्या, हिंदू धर्म आचार्य सभा के महासचिव स्वामी परमात्मानंद सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दायित्वधारी साध्वी निरंजन ज्योति आदि सभा को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज अभिनीत “चक्रव्यूह” का नाट्य मंचन होगा।
संघ प्रमुख मोहन भागवत हरिद्वार पहुंचे, मृत्युंजय मंडपम में संतों के सानिध्य में आयोजित धर्मसभा में प्रतिभाग करेंगे
By
Posted on