दो बच्चों की मां को महिला, होटल में हंगामा, पुलिस थाने लेकर आई
हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ होटल में रंग रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। महिला दो बच्चों की मां है। होटल में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर हल्द्वानी पुलिस होटल पहुंची और उनको लेकर थाने का गई।
मामला सोमवार का है। बताया जा रहा है कि पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति अपनी पत्नी पर नजर रख रहा रहा। सोमवार को पत्नी कब किसी काम के बहाने से घर से निकल गई तो पति ने पीछा किया। पत्नी होटल में प्रेमी से मिलने पहुंच गई और पीछे से पति भी वहां पहुंच गया। पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग पकड़ लिया और होटल में हंगामा हो गया।
पुलिस उनको थाने लेकर आ गई। प्रेमी के साथ होटल में रंगरेलिया मनाने पहुंची महिला दो बच्चों की मां है। पुलिस के अनुसार महिला पीलीकोठी की रहने वाली है। पति वाहन चालक है। होटल खान चंद मार्केट में है।