हरिद्वार। हर की पौड़ी के मुख्य प्रवेश स्थल पर मां गंगा द्वार एवम आरती दर्शन आस्था पथ निर्माण कराने के लिए धनावंटन निर्माण कार्यवाही कराने के लिए शासन ने सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण को आदेश जारी किया
रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय धर्मशाला प्रबंधक सभा ने जून 2020को मुख्यमंत्री समक्ष प्रार्थना पत्र देकर मांग करी थी की हरकी पौड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य मां गंगा द्वार की स्थापना करायी जाए।
तथा संध्याकालीन नित्य होने वाली मां गंगा आरती का सुलभ व सुविधाजनक दर्शनों की सुविधा बुजुर्गो दिव्यांगो शरारिक रूप से कमजोर यात्री गंगा भक्तों को कराने के लिए रोटेरी क्लब द्वारा वर्ष 1992 मे नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए अवैध 2कमरों को तुडवा कर भव्य रैंप नुमा गंगा आरती दर्शन के लिए आस्था पथ का निर्माण जनहित में कराने का शासन आदेश जारी किया जाए रमेश चंद्र शर्मा की मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री जी के जारी आदेश अनुसार हेमचंद्र भट्ट वरिष्ठ निजी सचिव ने मेला आधिकारी दीपक रावत को शासकीय आदेश संख्या 4817 माo मुo आo को दिनाक 24/06/2020द्वारा मां गंगा द्वार निर्माण कराने का आदेश मोहन पूरी वाला से लेकर पुलिस चौकी भू स्थल तक कराने का दिया था मेला अधिकारी ने भव्य मां गंगा द्वार निर्माण कराने का जिम्मा विभागीय आदेश संख्या 830 DKS दिनाक 20अगस्त 2020द्वारा सचिव रुड़की विकास प्राधिकरण को दिया था।
संध्याकालीन मां गंगा आरती दर्शन के लिए आस्था पथ निर्माण कराने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के जारी आदेश अनुसार उनके वरिष्ठ निजी सचिव हेमचंद्र भट्ट ने शासकीय आदेश संख्या 5569 दिनाक 9/09/2020 द्वारा जारी कर जिलाअधिकारी हरिद्वार को तय करी थी
धर्महित का निर्माण कार्य धनावंटन व वित्तीय स्वीकृति के अभाव मे जिला प्रशासन एवम हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की विभागीय लापरवाही कार्यशैली से 3वर्ष से लम्बित पड़ा चला आ रहा था। अध्यक्ष अखिल भारतीय धर्मशाला प्रबंधक सभा रमेश चंद्र शर्मा ने जनहित में दोनों प्रस्तावित निर्माण योजना को अवस्थापना विकास निधि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के फंड से कराने के लिए मुख्यमंत्री से देहरादून में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मांग करी थी धर्महित में जनकल्याण की दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य अवस्थापना विकास निधि फंड से कराने के लिए मुख्यमंत्री ने सचिव उत्तम सिंह चौहान को शासकीय आदेश संख्या GE (C) 11661/XXXV _2/2023दिनाक 16/11/2023तथा आदेश संख्या GE (C)11659/XXX _2/2023द्वारा जिम्मेदारी प्रदान करते हुए माo मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर सचिव उत्तम सिंह चौहान हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को आदेश दिया गया है कि दोनों निर्माण कार्य की वित्तीय स्वीकृति धनावंटन की नियम अनुसार कार्यवाही करा कर शासन को आख्या दी जाए।
हरकी पैड़ी पर भव्य मां गंगा द्वार और आरती दर्शन आस्था पथ का निर्माण होगा
By
Posted on