कावड़ मेला पर्व में बिछड़े दो दंपति को मिलाने का फेसबुक बना माध्यम
हरिद्वार। दिनांक 7 जुलाई 2023 को एक भोली रीना पत्नी सतवीर निवासी भलस्वा डेरी थाना भलस्वा डेयरी बजरंग चौक दिल्ली जो कि अपने पति के साथ कांवड़ यात्रा पर आई थी , जो कोर कॉलेज और रुड़की के बीच अपने पति से बिछड़ गई थीl
उक्त भोली के पास अपने पति व परिवार का किसी का कोई संपर्क नंबर नहीं था जिस पर प्रभारी कोतवाली रुड़की नीहारिका तोमर द्वारा उप निरीक्षक नितिन बिष्ट हे0कानि0 गुलशन नेगी कोतवाली रुड़की को तलाश हेतू आवश्यक दिशा निर्देश देकर उक्त महिला भोली के परिजनों / परिचितों की जानकारी कर सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से उनके दिल्ली निवासी परिचितों का मोबाइल नंबर ज्ञात कर संपर्क किया गया l
लेकिन उक्त महिला के पति का मोबाइल भी स्वीच ऑफ़ था जिससे सम्पर्क होना और भी मुश्किल हो गया उसके बाद लगातार परिचितों से सम्पर्क करने से उक्त भोली के पति को कलियर रुड़की के बीच होना बताया गया , इस पर रुड़की पुलिस द्वारा रुड़की से कलियर के ड्यूटी प्वाइंटों से निरंतर अनाउंसमेंट किया गया जिस पर आज दिनांक 08/07/2023 को सोलानीपार्क के पास से उक्त भोली के पति सतवीर के होने की जानकारी मिली जिसको उसकी पत्नी रीना उपरोक्त से मिलवाया गया ।
उक्त दंपत्ति के द्वारा हरिद्वार पुलिस के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया दोनो को आगे से परिवार के सदस्यों के संपर्क नंबर अपने पास रखने की हिदायत दी गई ।
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांवड़ यात्रा में आए बिछड़े दंपत्ति को मिलवाया
By
Posted on