श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा आयोजक मंडल के अध्यक्ष बने रामप्रसाद सिंह , सुनील सिंह को कार्यक्रम संयोजक जिम्मेदारी
शिव मंदिर, शिवालिक नगर की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गये रामप्रसाद सिंह और सुनील सिंह
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की पावन भूमि पर कथा व्यास ब्रम्हर्षि राम विलास वेदांती जी महाराज के मुखारविंद द्वारा श्रीमद् बाल्मीकिय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। इस कड़ी में रविवार को शिवालिक नगर के शिव मंदिर में आयोजन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमद् वाल्मीकिय राम कथा आयोजक मंडल का अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह को चुना गया। वहीं सुनील सिंह को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। शेष समितियों का गठन अगली मीटिंग में किया जाएगा। इस मौके पर चुने गए कार्यक्रम संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि हरिद्वार में श्री वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस् के तत्वावधान में श्री मदवाल्मीकीय श्री राम कथा दिनांक 3 मई से 11 मई 2024 में किया जा रहा है।
कथा व्यास ब्रम्हर्षि राम विलास वेदांती जी महाराज के मुखारविंद द्वारा श्रीमद् बाल्मीकिय राम कथा का गुणगान किया जाएगा। इस कथा के उपरान्त ट्रस्ट के द्वारा भारतवर्ष के समस्त द्वादश ज्योतिर्लिंगों में यह कथा कराने का निर्णय प्रस्तावित है। सुनील सिंह ने कहा कि वस्तुतः भगवान शिव ही श्री राम कथा के आदि आचार्य हैं ऐसे में उनके आराध्य की कथा उनके स्थान पर हो ये आशुतोष भगवान शिव और उनके परम भक्तों को अत्यंत प्रसन्नता प्रदान करने वाला विषय है। ऐसे में ट्रस्ट के यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कथा के भव्य आयोजन के लिए आयोजक मण्डल के गठन व विस्तार के उदेश्य से रविवार 5 नवम्बर को शिव मंदिर शिवालिक नगर मे सभा बुलाई गई। बैठक में रामप्रसाद सिंह को अध्यक्ष एवं उन्हें कार्यक्रम संयोजक चुना गया है। शेष समितियों का गठन अगली मीटिंग में किया जाएगा। बैठक में पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे ने बताया कि इस राम कथा में हरिद्वार के समस्त परिवारों को जोड़ा जाएगा एवं उनसे सहयोग राशि के तौर पर काम से कम ₹1 अर्जित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्मला ठाकुर की ओर से₹200001 एवं सुनील सिंह की ओर से 51 हजार रुपए की धनराशि सहयोग प्रदान की गई है।बैठक में शशि भूषण पांडेय, सीए आशुतोष पांडेय, रंजीता झा, वरूण शुक्ला, आलोक मिश्रा, मनोज शुक्ला, पंकज मिश्रा, मुरारी पांडेय, निर्मल ठाकुर, अमित गोयल, ललिता प्रसाद शर्मा, बृजभूषण ठाकुर, अभय सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, विनोद यादव, अवनीश पाठक, राघवेन्द्र शर्मा, पीएल अग्रवाल, बृजभूषण पांडेय, प्रमोद राय, अमित गोयल
सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।