बरेली: बरेली-काशीपुर डेमू ट्रेन (05401) में सोमवार सुबह आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के पीछे लगे डीपीसी (डेमू पॉवर कार) में स्पार्किंग शुरू होने के बाद आग लग गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटनाक्रम के अनुसार, बरेली सिटी से काशीपुर के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन इज्जतनगर और दोहना स्टेशन के बीच पहुंची थी, तभी डीपीसी में आग लग गई। यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
लोको पायलट ने इंजन में लगे ऑटो सिस्टम के बटन को दबाकर पानी की बौछार की, जिससे आग पर काबू पाया गया। करीब सवा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद इंजीनियरिंग और मैकेनिकल स्टॉफ ने रैक फिट होने का मेमो दिया और ट्रेन को रवाना किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि फायर डिटेक्टर एंड स्प्रेशन सिस्टम में स्पार्किंग के कारण आग लगी थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
मुख्य बिंदु:
* बरेली-काशीपुर डेमू ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
* डीपीसी में स्पार्किंग के कारण लगी आग
* लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और आग बुझाई
* करीब सवा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही
* यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया