चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था ऋषिकेश से रवाना
देहरादून। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह शुभ लग्न पर सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जबकि अभी भी पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। वहीं, कपाट खुलने के मौके पर सीएम धामी भी धाम में मौजूद रहेंगे।
बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे गौरीकुंड में मां गौरी माई मंदिर में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार का अभिषेक कर मां गौरी के साथ आरती उतारी।
सुबह 8.47 बजे सेना की बैंड धुनों व भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने धाम के लिए प्रस्थान किया।चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामाबाडा, लिनचौली, छानी कैंप होते हुए बाबा केदार की डोली दोपहर बाद अपने धाम पहुंची। इधर गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर अब भी श्रद्धालुओं के धाम पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसे में कपाट खुलने के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
वहीं, चारधाम यात्रा के लिए 227 बसों से 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए। आईएसबीटी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, माता मंगला, भोले महाराज, स्वामी नारायण आश्रम के महंत सुनील भगत ने हरी झंडी दिखाकर 11 बसों को रवाना किया।
आईएसबीटी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहले यात्रा कठिन होती थी, लेकिन अब ऑल वेदर रोड और अन्य सड़कें ठीक होने से यात्रा आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से केदारपुरी को संवारा गया है। अब बदरीनाथ में भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के स्लॉट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हो चुकी है।
माता मंगला ने कहा कि हंस फाउंडेशन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। विवेकानंद अस्पताल के साथ मिलकर हंस फाउंडेशन 12 अस्पताल संचालित कर रहा है। उन्होंने चालकों से अपील की कि वे वाहनों को नियंत्रित गति से चलाएं। कार्यक्रम में 10 बस चालकों को कंबल, जैकेट और छाता भेंट किया गया। रोटेशन के यातायात प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार से चारधाम के लिए 227 बसों 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए है।
आज से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, केदारनाथ में उमड़ी भीड़, देखिए वीडियो
By
Posted on