नई दिल्ली
हल्द्वानी में मूसलधार बारिश बनी आफत, नहर में गिरी कार, 4 की मौत
हल्द्वानी। मानसून की दस्तक के साथ ही आज सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच एक बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रामपुर रोड से मंडी बाईपास को जोड़ने वाले लिंक रोड पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। पानी के तेज बहाव में बहती कार में सात लोग सवार थे।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।
इस हादसे ने एक बार फिर खराब मौसम में सतर्कता बरतने की जरूरत पर जोर दिया है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और सतर्क रहें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में अन्य दुर्घटनाओं और जलभराव की आशंका बनी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना से बचा जा सके।
