रुद्रपुर: रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलबाबा मंदिर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है। इस हादसे में एक मां और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि उनका एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के आजाद नगर निवासी मो. आरिफ का परिवार मुरादाबाद में हुई शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक जानवर आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मो. आरिफ की पत्नी शबाना और छोटा बेटा याजान की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ा बेटा अब्दुल रहमान गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान की दुकान में आग लग गई थी, जिसके कारण वह जल्दी से घर लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रहे हादसे
रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हुए हैं। इन हादसों के कारणों की जांच की जा रही है।