हल्द्वानी
नैनीताल और हल्द्वानी में दो दर्दनाक घटनाएं: छात्रा का शव झील से बरामद, महिला होमगार्ड की संदिग्ध मौत
नैनीताल। नैनीताल में गुरुवार को एक 14 वर्षीय छात्रा अंजलि का शव नैनीझील से बरामद हुआ। अंजलि पुत्री संजीत आर्य, मल्लीताल के अरविंद आश्रम के पास रहती थी। परिजनों के अनुसार, वह सुबह करीब नौ बजे गुस्से में घर से बिना बताए निकल गई थी। जब वह देर शाम तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो वह ठंडी सड़क की ओर जाती दिखाई दी। खोजबीन के दौरान पाषाण देवी मंदिर के पास उसकी चप्पल मिली, जिसके बाद झील में सर्च अभियान चलाया गया। आखिरकार झील से छात्रा का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंजलि एक स्थानीय स्कूल की छात्रा थी, और उसकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।वहीं, हल्द्वानी में गुरुवार रात एक महिला होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका 59 वर्षीय गीता पांडे पत्नी विनोद पांडे, वैलेजली लॉज में रहती थीं और अगले वर्ष मई में रिटायर होने वाली थीं। जानकारी के अनुसार, वह रात में फोन पर बात कर रही थीं, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है, लेकिन पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। गीता पांडे के दो बच्चे हैं और उनके पति व्यवसायी हैं। होमगार्ड विभाग ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
