नैनीताल
कलसा नदी के मुसाताल में डूबे एयरफोर्स के दो जवान, शव बरामद
बरसात में बढ़ा जलस्तर बना जानलेवा, परिताल से 2 किमी पहले हुआ हादसा
मुक्तेश्वर। नैनीताल जिले के चाफ़ी क्षेत्र में बहने वाली कलसा नदी एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। इस बार हादसा परिताल से लगभग 2 किमी पहले मुसाताल के पास हुआ, जहां नदी में नहाते वक्त एयरफोर्स के दो जवान डूब गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।डूबने वाले दोनों युवक एयरफोर्स में कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी बिहार,साहिल कुमार (उम्र 23 वर्ष) निवासी बिहार अपने दो अन्य साथियों
नयाल सौरभ सिंह (25 वर्ष) औरबिजेन्द्र (25 वर्ष)
के साथ नैनीताल घूमने आए थे। उनके साथ चार युवतियां – सुमिता, ज्योति, अदिति, और सुष्मिता भी मौजूद थीं।
घटना गुरुवार सुबह लगभग 12 बजे की है, जब सभी युवक-युवतियां मुसाताल के पास नदी किनारे रुके और दो युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए। भारी बरसात के चलते नदी का जल स्तर और बहाव बहुत अधिक था, जिसमे प्रिंस कुमार और साहिल कुमार दोनों जवान डूब गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप सिंह नेगी, भीमताल पुलिस, और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।
मुक्तेश्वर व भीमताल पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत दोनों शव बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
मुसाताल क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां जलधारा अत्यधिक तेज होती है और मानसून में नदी गहराई में खतरनाक हो जाती है।
एसडीएम गोस्वामी ने कहा कि लगातार हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं। मुसाताल से लेकर परीताल तक के क्षेत्र को संवेदनशील और खतरनाक जोन घोषित किया गया है। जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद लोग जा रहे है। जो गलत है। पिछले वर्ष बरसात में इस नदी में नहाने के लिए प्रतिबंध लगाया था।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे बरसात के मौसम में नदी और झरनों में उतरने से बचें।पूर्व में भी परीताल और कलसा नदी क्षेत्र में कई पर्यटक डूबकर जान गंवा चुके हैं।
