39,146 प्रत्याशी मैदान में,1.92 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे व अंतिम चरण के लिए गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात रहेंगी। मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी।
सात नगर निगमों में 39,69,294 पुरुष व 34,57,512 महिला मतदाता हैं।
95 नगर पालिका परिषदों में 38,86,525 पुरुष व 34,44,385 महिला मतदाता हैं।
268 नगर पंचायतों में 23,61,173 पुरुष व 21,13,115 महिला मतदाता हैं।
दूसरा चरण : एक नजर में
कुल मतदाता-1,92,32,004
पुरुष मतदाता-1,02,16,992
महिला मतदाता-90,15,012
कुल मतदान केंद्र-6,378
कुल मतदेय स्थल-19,618
नगर निगमों में 1,718 मतदान केंद्र व 6,111 मतदेय स्थल
नगर पालिका में 2,537 मतदान केंद्र व 8,190 मतदेय स्थल
नगर पंचायत में 2,043 मतदान केंद्र व 5,309 मतदेय स्थल
इन नौ मंडलों में होगा चुनाव
मेरठ
बरेली
अलीगढ़
कानपुर
चित्रकूट
अयोध्या
बस्ती
आजमगढ़
मीरजापुर
इन 38 जिलों में होगा मतदान
बरेली – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत
अलीगढ़ – हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़
कानपुर – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज
चित्रकूट – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
अयोध्या – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी
बस्ती – बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर
आजमगढ़ – आजमगढ़, मऊ, बलिया
चित्रकूट- हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
मीरजापुर- सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर