Connect with us

हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 4 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, दो गिरफ्तार

Published

on

हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। इस कार्यवाही में कोतवाली रानीपुर पुलिस, A.N.T.F. (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कंपाउंड के गोदाम में छापा मारा।

गोदाम से लाखों रुपये की नशीली दवाएं बरामद
21 मार्च 2025 को मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर गोदाम कर्मचारी शमशेर की निशानदेही पर 24 पेटियों में 3,41,568 (SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES) नशीले कैप्सूल बरामद किए। इनकी बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

देहरादून से हो रही थी सप्लाई
पूछताछ में पता चला कि गोदाम मालिक अनिल लडवाल, जो मूल रूप से भिवानी (हरियाणा) का निवासी है, देहरादून स्थित सेलाकुंई के एक गोदाम से ये नशीली दवाएं लाकर हरिद्वार में स्टोर करता था और मुनाफे का हिस्सा कर्मचारी शमशेर को भी देता था।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में तीन दिनों में हुई 453.52 एमएम बारिश, 36 ग्राम पंचायतों और शहर में 32 क्षेत्रों में हुआ अत्याधिक जलभराव, इतना हुआ नुकसान

गोदाम मालिक देहरादून से गिरफ्तार
जानकारी मिलने पर रानीपुर व A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने देहरादून में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के साथ मिलकर Windlas Biotech लिमिटेड के डिपो पर छापा मारा। वहां से 2167 बॉक्स जब्त किए गए, जिनमें 216700 शीशियां (100 ml) कोडीन फॉस्फेट सिरप और 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपये आंकी गई। गोदाम को सील कर दिया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने गोदाम कर्मचारी शमशेर और गोदाम मालिक अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मु0अ0सं0 120/25 धारा 8/22/27(a) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपी:

  1. शमशेर पुत्र मदन लाल, निवासी ग्राम पुरनपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा, हाल निवासी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
  2. अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार, निवासी भिवानी सदर, हरियाणा, हाल निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी, थाना रानीपुर, हरिद्वार।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा में गोली लगने से घायल एक और व्यक्ति की अस्पताल में मौत

बरामदगी:

  • 24 पेटियों में 3,41,568 SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES (कीमत लगभग 30 लाख रुपये)
  • 2167 बॉक्स: जिनमें 216700 शीशियां (100 ml) कोडीन फॉस्फेट सिरप और 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल (कीमत करीब 4 करोड़ 14 लाख रुपये)।

पुलिस टीम:

  • व0उ0नि0 मनोहर सिंह
  • उ0नि0 विकास रावत
  • उ0नि0 अर्जुन कुमार
  • का0 गम्भीर तोमर
  • का0 विवेक गुसांई
  • कानि0 अजय

ए0एन0टी0एफ0 टीम:

  • निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी A.N.T.F.
  • उ0नि0 रणजीत सिंह
  • HC मुकेश कुमार
  • HC सुनील कुमार
  • HC राजवर्धन
  • कानि0 सतेन्द्र चौधरी

ड्रग इंस्पेक्टर टीम:

  • श्रीमती अनीता भारती व उनकी टीम

हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही ने नशीली दवाओं के कारोबार की कमर तोड़ दी है। आगामी दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860