हल्द्वानी
हल्द्वानी रेंज में खैर के 80 पेड़ों की अवैध कटान: फॉरेस्ट गार्ड निलंबित, रेंजर पर भी गिरी गाज
हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज में खैर के 80 से अधिक पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में फॉरेस्ट गार्ड उमेश को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रेंजर आनंद कुमार को विभागीय कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी रेंज के मोटाहल्दू क्षेत्र में लंबे समय से तस्कर खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे थे। धीरे-धीरे जंगल से 80 से अधिक खैर के पेड़ गायब हो गए। फॉरेस्ट गार्ड उमेश ने जब इसकी जानकारी रेंजर को दी, तो आरोप है कि रेंजर ने उसे मामले को दबाने को कहा। निलंबन से नाराज फॉरेस्ट गार्ड ने रेंजर से हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर दी, जो विभागीय ग्रुप से होते हुए उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ यूसी तिवारी ने शुक्रवार को रेंजर आनंद कुमार को कार्यालय से अटैच कर दिया और एसडीओ मनिंदर कौर को जांच सौंप दी है। रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ ने फॉरेस्ट गार्ड के निलंबन की पुष्टि की है, लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी से इनकार किया है।
उधर, रेंजर आनंद कुमार का कहना है कि उन्होंने गार्ड से आरोपियों को पकड़ने की तैयारी करने को कहा था और जांच में सभी तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे।
