हल्द्वानी
कॉर्बेट पार्क में सीएम की सुरक्षा में चूक, अनफिट जिप्सी मामले में तीन स्टोर कीपर भी निलंबित
रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जंगल सफारी के दौरान सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही के मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। अनफिट जिप्सी से सीएम को सफारी कराने के मामले में तीन स्टोर कीपरों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले, विभागीय जिप्सी चलाने वाले चालक को भी निलंबित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री धामी ने 6 जुलाई को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना जोन में जंगल सफारी की थी। बाद में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि उन्हें जिस जिप्सी में सफारी कराई गई थी, वह तकनीकी रूप से अनफिट थी और उसकी पिछले पांच वर्षों से फिटनेस जांच तक नहीं कराई गई थी। मामला उजागर होने पर विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया।
जांच के बाद सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने सबसे पहले जिप्सी चालक उमर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही स्टोर कीपर इरशाद, पंकज मैंदोलिया और गजेंद्र सिंह मेहरा पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। अब पीसीसीएफ (हॉफ) ने इन तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर अन्य वन प्रभागों में संबद्ध कर दिया है।
इस मामले ने न केवल अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि मुख्यमंत्री जैसे अति महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। विभाग अब आगे और भी जिम्मेदारों की जांच कर कार्रवाई की तैयारी में है।
