हरिद्वार
रुड़की में युवक और युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई, युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रहीमपुर फाटक के पास सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर एसके सकलानी के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक का शव पूरी तरह से कटा हुआ मिला। वहीं, पास में ही एक युवती गंभीर हालत में पड़ी थी, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। घायल को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय परवेज पुत्र शकुर, निवासी ग्राम किशनपुर जमालपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
