उधमसिंह नगर
काशीपुर में घरेलू कलह और आर्थिक विवाद से क्लीनिक संचालक ने खुद को गोली मारकर दी जान
काशीपुर। नगर में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें ग्राम धीमरखेड़ा के जोशी मझरा निवासी 40 वर्षीय प्रेम सिंह ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। प्रेम सिंह गांव में ही क्लीनिक चलाता था। पुलिस के अनुसार, बुधवार को दोपहर में कुछ लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर उसका विवाद हुआ था। इसके चलते वह तनाव में था। शाम को जब वह घर लौटा तो नशे की हालत में था। इसी बात को लेकर पत्नी से उसका झगड़ा हो गया।
गुस्से में आकर प्रेम सिंह रात करीब 10:45 बजे घर के मुख्य गेट पर पहुंचा। वहीं पत्नी के सामने उसने जेब से तमंचा निकाला और कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवारजनों से पूछताछ शुरू की। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक शाम को क्लीनिक से घर आया था और किसी से पैसे लेने की बात कहकर निकला था। बाद में नशे में लौटकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम सिंह का स्वभाव काफी समय से तनावग्रस्त लग रहा था। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के पीछे वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।
