चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
पौड़ी: घास काट रही महिला पर भालू का हमला, चेहरा नोचा; गांव में दहशत, AIIMS दिल्ली ले गए परिजन
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जिवई गांव में घास काट रही 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी पर भालू ने किया जानलेवा हमला, बुरी तरह घायल। ग्रामीण दहशत में, वन विभाग ने शुरू की गश्त। सांसद बलूनी ने एम्स में बेहतर इलाज का भरोसा दिया। पूरी खबर पढ़ें।
पौड़ी: घास काट रही महिला पर भालू का खूनी हमला, चेहरा नोचा; गांव में दहशत, AIIMS दिल्ली ले गए परिजन
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड बीरोंखाल के जिवई गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घास काट रही 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी (पत्नी महीपाल सिंह) पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस जानलेवा हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानलेवा हमला और गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी देवी अपने गांव से सटे बापता की सीमा पर अपनी देवरानी और सास-ससुर के साथ घास काट रही थीं। पास में ही परिजन बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने महिला का चेहरा बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उनकी एक आँख को काफी नुकसान पहुंचा है। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन शोर मचाते हुए दौड़े, तब जाकर भालू जंगल की ओर भागा।
हायर सेंटर रेफर, परिजन AIIMS दिल्ली ले गए
घायल लक्ष्मी देवी को तुरंत बीरोंखाल स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. शैलेंद्र रावत ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। चोट की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला के पति महीपाल सिंह दिल्ली में नौकरी करते हैं, जिसके चलते परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS ले गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राजस्व कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना।
वन विभाग ने शुरू की गश्त, सांसद ने दिया भरोसा
इस हृदय विदारक घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में लगातार गश्त करने और जंगली जानवरों को आबादी वाले क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। वहीं, रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है और क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी गई है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी फोन पर घटना की जानकारी ली और दिल्ली AIIMS में महिला को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग
जिवई गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि ऐसे भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए ताकि आगे कोई और अप्रिय घटना न हो। जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने से ग्रामीण खासकर महिलाएं खेतों में जाने से डर रही हैं। यह घटना एक बार फिर पहाड़ों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती समस्या को उजागर करती है।
