उधमसिंह नगर
खटीमा में दर्दनाक रेल हादसा: रिश्तेदार से मिलने जा रहे BRO कर्मचारी दंपती की ट्रेन से कटकर मौत
ऊधम सिंह नगर के खटीमा में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय 58 वर्षीय राम दत्त जोशी और उनकी पत्नी नंदा देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।
ऊधम सिंह नगर। जिले के खटीमा में आज एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें एक दंपती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे मंडी समिति के पीछे रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हुई। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में कार्यरत राम दत्त जोशी (58) अपनी पत्नी नंदा देवी (53) के साथ सुबह पौने 8 बजे शिव कॉलोनी स्थित अपने घर से पैदल रिश्तेदार के यहाँ संतना गांव जा रहे थे।
मृतक के भतीजे किशोर जोशी ने बताया कि वे मंडी से फल लेने के बाद, शॉर्टकट रास्ते से मंडी समिति के पीछे रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान पीलीभीत-टनकपुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 55321 की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर जोशी ने बताया कि राम दत्त जोशी वर्तमान में जम्मू कश्मीर में बीआरओ में कार्यरत थे और केवल पाँच दिन पहले ही 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।
हादसे की सूचना मिलने पर खटीमा कोतवाली पुलिस और रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। दुर्घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लिया और उप जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा कि रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुट गई है कि यह हादसा रेलवे लाइन क्रॉस करते समय लापरवाही से हुआ या कोई अन्य कारण था।
मृतक दंपती अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनका एक बेटा प्रकाश चंद्र जोशी (35) और नाती-पोते शामिल हैं। इस भीषण हादसे के बाद शिव कॉलोनी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है। यह घटना रेलवे ट्रैक पर जल्दबाज़ी में शॉर्टकट लेने के खतरों को एक बार फिर उजागर करती है।
