हल्द्वानी
हल्द्वानी: आवास विकास कॉलोनी में लाल निशान से नाराज़गी, प्रशासन पर मनमानी का आरोप
हल्द्वानी। आवास विकास कॉलोनी में प्रशासन द्वारा मकानों पर लाल निशान लगाए जाने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को कॉलोनी के दर्जनों निवासी ठंडी सड़क स्थित पार्क में एकत्र होकर खुली बैठक में शामिल हुए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वर्ष 1980 में तत्कालीन जिलाधिकारी की संस्तुति पर उन्हें आवास विकास के मकान अलॉट किए गए थे। लेकिन अब प्रशासन आजादी से पूर्व 1930 के नक्शे के आधार पर सर्वे कर उनके वैध रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज वाले मकानों पर लाल निशान लगा रहा है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य है।
बैठक में लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब वर्तमान जिलाधिकारी ने 13 अगस्त तक आपत्तियां लेकर उनका निस्तारण करने की बात कही थी, तो फिर 15 जुलाई को ही अफसरों ने अचानक मकानों पर लाल निशान क्यों लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जनहित को नजरअंदाज कर प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बैठक में इंद्रमन मौर्य, डॉ एसके श्रीवास्तव, चारू चंद्र जोशी, हरीश पांडे, प्रकाश कड़ाकोटी, धीरज जोशी, महेश जोशी समेत कई स्थानीय नागरिक शामिल रहे। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से कार्रवाई पर पुनर्विचार की मांग की है।
