अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़

व्यापारियों और सामाजिक संगठनों पर केस के विरुद्ध अल्मोड़ा एकजुट

अल्मोड़ा। गत दोनों जाखन देवी सड़क को लेकर के अल्मोड़ा के कई सामाजिक संगठनों ने और व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने विनय किरोला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया था जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए थे वहीं दूसरे दिन एक पार्टी विशेष के लोगों ने भी प्रदर्शन किया था अब खबर है कि 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अल्मोड़ा पुलिस जांच कर रही है

जाखन देवी में इस प्रदर्शन के बाद काम शुरू हो गया और दूसरे दिन से काम आरंभ हुआ जिससे शहर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर आंदोलनकारी ने सरकार को धन्यवाद दिया

परंतु आंदोलनकारी व्यापारियों और आम नागरिकों पर मुकदमे दर्ज होने से पूरे शहर में हर वर्ग में जबरदस्त रोष है और कई संगठनों ने खुलकर अल्मोड़ा पुलिस के इस कदम की घोर भर्चना की है और केस वापस नहीं लेने पर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है कि सभी संगठन मिलकर इसके विरुद्ध इतिहास का सबसे बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे

इस अवसर पर पूरे अल्मोड़ा के सभी संगठनों में गजब की एकता देखी गई है अल्मोड़ा के दोनों व्यापार संगठनों कई सारे सामाजिक संगठनों वकीलों के संगठन समाज सेवा में कार्य कर रहे हैं महिला संगठन और कई सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुखों ने केस दर्ज करने पर हैरानी जताई है और कहा है कि यदि तत्काल प्रभाव से कैसे वापस नहीं लिए गए तो जिला प्रशासन का अभूतपूर्व विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी और चमोली तत्काल प्रभाव से निलंबित

वही आंदोलनकारी ने कहा की जिला प्रशासन को समय से कार्य पूरा कर लेना चाहिए था और अपनी गलतियों और नाकामियों को छुपाने के लिए बौखलाहट में केस दर्ज करके खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत को जिला प्रशासन सही करने में जुटा है

इस अवसर पर आंदोलनकारी विनय किरौला ने कहा की अनेको बार विभाग के अधिकारियों से आग्रह करने के बाद भी जब दो माह तक सड़क के सुधारीकरण का कार्य नही हुआ तब विभिन्न संगठनों सहित व्यापार मंडल अपनी मांग मनवाने के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हुए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार मुकदमे वापस नहीं करती है तो वह जेल जाने के लिए तैयार हैं और अनिश्चितकालीन धरने में बैठकर अल्मोडा के सम्मान की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

वही राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी जी ने कहा कि उनका संपर्क सरकार के सूत्रों से है और माननीय मुख्यमंत्री जी तक केस दर्ज होने की बातों को पहुंचा दिया गया है|

वही व्यापार संगठन के पदाधिकारी रिकू शाह और मनोज पवार ने आंदोलन कार्यों का समर्थन किया है और साफ कहा है कि अगर जल्दी से जल्दी आंदोलन कार्यों के पक्ष में सरकार ने केस वापस नहीं लिए तो पूरा व्यापार मंडल सड़कों पर होगा,इसके अतिरिक्त देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर सिंह ने प्रशासन की इस कारवाही को तानाशाही पूर्ण बताते हुए मुकदमा वापस न लेने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।

वही व्यापार मंडल के अन्य सदस्यों ने जिसमें सुशील शाह
अजय कुमार वर्मा ने किस दर्ज करने पर हैरानी जताई है और कड़ा विरोध किया है।
वही डे केअर,दृष्टि बाधित संघ,पेंशनर,गायत्री परिवार सहित अनेको संगठनों के की ओर से डॉ जे0सी0दुर्गापाल इसके अतिरिक्त पूर्व पैरामिलिट्री फ़ोर्स संगठन की ओर से लोकतंत्र विरोधी हुए इस मुकदमे की घोर निंदा की गई और सरकार से इस मुकदमे को शीघ्र वापस कर उन विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्य मे लापरवाही का मुकदमा लगाने की बात कही गई जिन्होंने अल्मोड़ा की इस मुख्य सड़क का बेड़ा गडक कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में गरीबी ने मजबूर किया बहन को भाई का शव छत पर बांधकर ले जाने

इसके अतिरिक्त राज्य आंदोलन कारी ऐड महेश परिहार ने प्रदर्शन करियो सहित आम लोगो पर हुआ मुकदमों का घोर विरोध किया और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलनकारी के समर्थन की बात कही।
समाज में चिर परिचित कार्यकर्ता और समाज सेवी बीडीएस नेगी जी ने भी दो टूक सरकार को आइना दिखाया है और साफ शब्दों में कहा है कि मुकदमे वापस करने ही होंगे।
अब आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि चारों तरफ फजीहत होने के बाद अल्मोड़ा पुलिस कब इन केसों को रद्द करती हैं या लोकसभा से ठीक पहले अल्मोड़ा के इतने बड़े जन समुदाय को सरकार विरुद्ध करने को तत्पर रहती हैं आपको बता दें कि संपूर्ण व्यापारी और कई संगठनों का जनाधार मिला दिया जाए तो 50000 से अधिक मतदाता इस जनाधार में है और यदि कैसे होता है तो लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा लोकसभा सीट के खिसकने का भय निश्चित तौर पर बना हुआ है ।

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी