पिथौरागढ़। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार पंत ने सरकार से स्कूल फीस नीति को स्पष्ट करने और आरटीई नवीनीकरण में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने उत्तराखंड में एक समान सिलेबस लागू करने और किताबों को लेकर ठोस नीति बनाने पर भी जोर दिया ताकि विद्यार्थियों और अभिभावकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

बैठक में हरिद्वार जिले के संयोजक लक्ष्मीकांत सहित प्रमुख पदाधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों ने विचार साझा किए। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष रुद्राक्ष जोशी द्वारा संचालित इस बैठक में निजी स्कूलों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर सरकार से वार्ता करने पर सहमति बनी। यह बैठक निजी स्कूलों के हितों की रक्षा और शिक्षा प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
