अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरे बोल्डर ने ली मासूम की जान, तीन घायल
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से करीब नौ किलोमीटर दूर नैनी-सैनी क्षेत्र के देवत गांव में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरे एक विशाल बोल्डर ने रघुवीर प्रसाद और नरेश राम के संयुक्त मकान की दीवार तोड़ दी। हादसे के समय घर के भीतर नौ लोग सो रहे थे।
रात करीब एक बजे हुए इस हादसे में 12 वर्षीय पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र सुनील कुमार मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार दिल्ली के बदरपुर मीठापुर में रहता है और इन दिनों पूजा-अर्चना के लिए गांव आया था। हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। गांववासी भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए और प्रशासन को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के कारण पहाड़ से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।
