हल्द्वानी: हल्द्वानी में पुलिस हिरासत से फरार हुए नेपाली युवक प्रेम सिंह के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें आरटीओ चौकी इंचार्ज बलवंत कम्बोज, एएसआई सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती शामिल हैं।
रविवार रात लघुशंका का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से फरार हुए प्रेम सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर चुकी है। पुलिस जांच में प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि प्रेम सिंह मुखानी में हुई लाखों की चोरी के मामले में आरोपी रम्बा जेसी का करीबी है।
एसएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस हिरासत से फरार होने की इस घटना में गंभीर लापरवाही बरती गई है। इसीलिए दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर चुकी है और प्रेम सिंह को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी के मामले में आरोपी रम्बा जेसी से संबंध:
जानकारी के मुताबिक, प्रेम सिंह मुखानी में हुई लाखों की चोरी के मामले में आरोपी रम्बा जेसी का करीबी है। रम्बा जेसी पर आरोप है कि उसने मुखानी के एक प्रतिष्ठित कारोबारी व उनकी पत्नी को नशीला सूप पिलाकर लाखों की चोरी की थी। पुलिस का मानना है कि प्रेम सिंह इस चोरी में रम्बा जेसी की मदद कर रहा था।
पुलिस ने तेज की जांच:
पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें प्रेम सिंह के बारे में कोई जानकारी है तो वे पुलिस को सूचित करें।