झुलसे लोगों को एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया, साइट पर 24 कर्मी कर रहे थे काम, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
चमोली। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग झुलसे हैं और उनको एम्स भी लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रसाशन ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच बैठा दी है।
बताया जा रहा है कि साइट पर 24 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल से एम्स रेफर किया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि मृतकों में उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी, होमगार्ड मुकंदे राम निवासी हरमानी चमोली, होमगार्ड गोपाल निवासी ग्राम रूपा चमोली, होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली, सुमित निवासी ग्राम रांगतोली चमोली, सुरेंद्र निवासी हरमानी चमोली, देवी लाल, निवासी हर्मनी चमोली, योगेंद्र सिंह निवासी हर्मनी, सुरेंद्र सिंह रावत निवासी हर्मनी, विपिन निवासी पाटोली गोपेश्वर, मनोज कुमार निवासी हर्मनी, सुखदेव ग्राम रंगतोली चमोली, प्रमोद कुमार निवासी हर्मनी, दीपू कुमार निवासी हर्मनी और महिपाल निवासी ग्राम रंगतोली हैं।