हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र के दमुवाढूंगा निवासी 22 वर्षीय युवक की शुक्रवार रात एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मनीष मौर्य राजस्थान की एक कंपनी में कार्यरत था। 22 फरवरी को उसके साथी ने फोन कर बताया कि मनीष की तबीयत खराब है और उसे दिल्ली जाने वाली बस में बैठा दिया गया है।
दिल्ली से मनीष ने दूसरी बस पकड़ी और 23 फरवरी की शाम किसी तरह अपने घर हल्द्वानी पहुंचा, लेकिन आते ही बेहोश हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। चिकित्सकों को उसकी बीमारी का स्पष्ट कारण समझ नहीं आया, लेकिन लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू किया गया। जांच में पेट में गंभीर संक्रमण की पुष्टि हुई।
इलाज के दौरान शुक्रवार को मनीष की मौत हो गई। संदेह जताया जा रहा है कि उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम कराया गया।
मनीष के पिता भूपराम ने बताया कि उनके छह बच्चे हैं और मनीष सबसे बड़ा व घर में इकलौता कमाने वाला था। भूपराम खुद दूसरों के घरों में काम करते हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही मौत की असली वजह बताएगी।
