हरिद्वार। हरिद्वार के इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दिया। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब नौ घंटे लगे।
जानकारी के अनुसार, गणपति केमिकल बहादराबाद नाम से चल रही इस फैक्ट्री में रविवार रात अचानक आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही सिडकुल और हरिद्वार से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। लेकिन आग की तीव्रता और रसायनों की मौजूदगी के चलते हालात बेकाबू हो गए।
इस हादसे में फैक्ट्री के 70 वर्षीय मालिक हरिश्चंद्र अग्रवाल, निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर और 21 वर्षीय कर्मचारी संजय पुत्र डालचंद, निवासी रामपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी इब्राहिमपुर की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा 35 वर्षीय कर्मचारी जोगिंदर पुत्र जाती राम, निवासी रायसी (लक्सर) गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे के समय फैक्ट्री में कुल तीन लोग मौजूद थे। एक व्यक्ति को रविवार रात ही बाहर निकाल लिया गया था, जबकि दो लोगों के शव सोमवार सुबह मलबे से बरामद हुए।
एसएसपी ने बताया कि इस तरह की रासायनिक फैक्ट्रियों का अब सत्यापन कराया जाएगा और फैक्ट्री के लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और संचालन प्रक्रिया की भी जांच की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
